हिन्दुस्तान टीम, जुलाई 11 -- यूपी के टीला मोड़ थानाक्षेत्र में बुधवार शाम मेरठ के युवक ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महिला करीब चार साल से प्रेमी के साथ लिव-इन में थी। कुछ समय से वह प्रेमी से भी अलग रहने लगी थी। अब पति से एक बार फिर झगड़ा हुआ तो पति ने ही मौत के घाट उतार दिया। मेरठ के लिसाड़ी गेट में जाकिर कॉलोनी के मूल निवासी आमिर का 13 साल पहले लिसाड़ीगेट की ही नजमा से निकाह हुआ था। दोनों के चार बेटियां और एक बेटा है। आमिर पुताई का काम करता है और गरिमा गार्डन में किराये के मकान में तीन बेटियों के साथ रहता है। नजमा करीब चार साल पहले प्रेमी के साथ मेरठ चली गई थी। कुछ समय पहले नजमा प्रेमी को छोड़ गाजियाबाद लौटी और टीला मोड़ की शमशाद कॉलोनी में रहने लगी। छोटी बेटी और बेटा भी नजमा के सा...