नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच तो खेला, मगर उन्होंने इस दौरान कई मौकों पर अपना विरोध जाहिर किया। पहलगाम हमले के मद्देनजर IND vs PAK मैच से पहले भारत में इस मुकाबले को बॉयकॉट करने की बातें उठ रही थी, मगर सरकार के फैसले के बाद टीम इंडिया इस मैच को खेलने उतरी। हालांकि मैच के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान का बॉयकॉट किया, ना तो किसी भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाया और ना ही कुछ बातचीत की। मैच खत्म होने के बाद प्रथा है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाएंगे, जब भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा भी करने से मना कर दिया तो बॉयकॉट की होड़ में पाकिस्तानी कप्तान भी उतर पड़े। यह भी पढ़ें- SKY ने PAK प्लेयर्स से हाथ ना मिलाने पर तोड़ी चुप्पी; कुछ चीजें खे...