नई दिल्ली।, अगस्त 20 -- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट में 14 अधिवक्ताओं को जज नियुक्त करने की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने इसके लिए दो अलग-अलग प्रस्ताव पारित किए। पहले प्रस्ताव में आठ नाम शामिल हैं। वहीं, बाकी नाम दूसरे प्रस्ताव में शामिल हैं। मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम की मंगलवार को हुई बैठक में उन सभी अधिवक्ताओं को न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। आपको बता दें कि एडवोकेट हितेन वेनेगांवकर वर्तमान में महाराष्ट्र के मुख्य लोक अभियोजक हैं। एडवोकेट फरहान परवेज डुबाश बॉम्बे बार एसोसिएशन में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। कॉलेजियम की इन सिफारिशों को अब केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद ही औपचारिक नियुक्ति मिलेगी।ये अधिवक्ता बनेंगे जज 1. सिद्धेश्वर सुंदरराव थोम्बरे 2. मेहरोज अशरफ खान पठान 3. र...