मुंबई, दिसम्बर 18 -- मुंबई में गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट सहित कई अदालतों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित बॉम्बे हाईकोर्ट परिसर को सुरक्षा कारणों से खाली कराया गया। इसके अलावा बांद्रा, अंधेरी और एस्प्लेनेड (किला कोर्ट के नाम से जाना जाने वाला) अदालतों को भी धमकी मिली, जिसके बाद इन परिसरों को भी खाली कराया गया। मुख्य न्यायाधीश की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, अदालतों में सुनवाई स्थगित कर दी गई और जजों, वकीलों, स्टाफ तथा मुद्दई लोगों को परिसर खाली करने को कहा गया। बॉम्बे बार एसोसिएशन ने अपने सदस्यों को सुरक्षा चिंताओं के कारण परिसर तुरंत खाली करने की अपील की। पुलिस और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) की टीमों ने सभी प्रभावित स्थानों पर गहन तलाशी अभियान चलाया।नागपुर अदालत ...