नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- बॉम्बे हाईकोर्ट प्रशासन को शुक्रवार को बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला, जिसके बाद अदालत परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में जज को सुनवाई स्थगित करनी पड़ी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बॉम्बे हाईकोर्ट के आधिकारिक ई-मेल पर धमकी भरा संदेश मिला था, जिसमें इमारत में बम विस्फोट की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी हाईकोर्ट पहुंचे और सभी जज, वकीलों, कर्मचारियों तथा आगंतुकों से एहतियात के तौर पर परिसर खाली करने को कहा गया। अधिकारी ने कहा, इमारत खाली कराने के बाद बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) तथा श्वान दस्ते की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। फिलहाल किसी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि कानूनी कामकाज लगभग दो घंटे तक स्थगित रहा और यह दोपहर करीब 3 बजे शुरू हुआ।

हिंदी हिन्दुस्त...