नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- न्यायमूर्ति चंद्रशेखर ने शुक्रवार को मुंबई हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, मुंबई के पुलिस आयुक्त देवेन भारती और राज्य पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जस्टिस आलोक अराधे के सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत होने के बाद न्यायमूर्ति चंद्रशेखर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...