धनबाद, मई 18 -- धनबाद बैंक मोड़ कतरास रोड बड़ा गुरुद्वारा के सामने स्थित बॉम्बे स्वीट्स के पार्टनर विकास बजानिया ने अपने दो पूर्व कर्मचारियों पर गबन करने और कंपनी के गोपनीय डाटा को बेचने का आरोप लगाया है। विकास की शिकायत पर झरिया स्टेशन रोड सत्यनारायण मंदिर के पास रहने वाले मुकेश कुमार विश्वकर्मा और झरिया घनुडीह कुम्हार पट्टी शिव मंदिर के पास रहने वाले अर्जुन कुमार दास के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस को दिए शिकायत में विकास ने बताया कि मुकेश कुमार विश्वकर्मा उनके यहां एकाउंटेंट का काम करता था। मुकेश ने 1.15 लाख रुपए नगद गबन कर लिया जबकि स्टोर का स्टॉक का काम देखने वाले अर्जुन ने 2.45 लाख रुपए का स्टोर का सामान बेच दिया। दोनों ने मिल कर सारी गोपनीय जानकारी अन्य मिठाई दुकान से साझा कर दी। पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच...