नई दिल्ली, मई 30 -- BSE share price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई लिमिटेड के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई के शेयर में 9 फीसदी की तेजी आई और भाव 2,690 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर का ऑल टाइम हाई भी है। बता दें कि शेयर की क्लोजिंग 8.30% तेजी के साथ 2,669 रुपये पर हुई। बीएसई के शेयर में 2 ट्रेडिंग सेशन में 11% की तेजी आई है।शेयर में तेजी की वजह शेयर में यह उछाल बाजार नियामक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा हाल ही में जारी एक सर्कुलर के बाद आया है। इस सर्कुलर में कहा गया कि शेयर बाजारों में सभी इक्विटी डेरिवेटिव अनुबंधों की समाप्ति समान रूप से मंगलवार या बृहस्पतिवार तक ही सीमित होगी। इससे फ्यूचर एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट की समाप्ति तिथियों के बीच अंतराल को अनुकूल बनाने में मद...