मेरठ, अक्टूबर 9 -- मेरठ के सरधना में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान हुए बॉबी हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेखर को पुलिस ने बुधवार को छह घंटे की रिमांड पर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में उपयोग किया बर्फ फोड़ने वाला सुआ बरामद किया। बाद में पूछताछ के बाद उसे वापस जेल भेज दिया। बता दें, कि मोहल्ला चौकी चमारान निवासी बॉबी गौतम पुत्र नरेश कुमार की एक माह पूर्व गणेश विसर्जन यात्रा में मामूली कहासुनी के बाद हत्या कर दी गई थी। धारदार हथियारों से उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए थे। मृतक के पिता ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था जबकि मुख्य हत्यारोपी शेखर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। बुधवार को पुलिस ने आरोपी शेखर को छह घंटे की रिमांड पर लेकर आई। पुलिस ने उससे पूछताछ की उसके बाद उसकी नि...