नई दिल्ली, अगस्त 21 -- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के जरिए बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। सीरीज के प्रिव्यू लॉन्च के दौरान शाहरुख पूरी टीम के साथ मौजूद थे। आर्यन को स्टेज पर बुलाने से पहले शाहरुख ने पहले पूरी स्टार कास्ट को बुलाया जिसमें बॉबी देओल भी शामिल थे। बॉबी स्टेज पर आकर आर्यन की काफी तारीफ करते हैं। लेकिन इस बीच वह आर्यन की एक शिकायत भी करते हैं।पहले बॉबी ने की आर्यन की तारीफ बॉबी पहले बोलते हैं, काफी मुश्किल है अपने इमोशन्स को पेपर लिखने में, आर्यन ने काफी अच्छा किया है। सभी मैच्योर किरदार से लेकर यंग किरदार तक, सबको उन्होंने बेस्ट निकाला है।इसके बाद बॉबी ने की शिकायत इसके बाद बॉबी ने कहा, वो अलग बात है उसने बहुत निचोड़ा है हमें। बहुत मेहनत करवाई हमसे। मैं बस देखता रहता था। एक बार बोला वन्स मोर, म...