नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी से बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की मुलाकात वाला वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों दिवाली पार्टी में शामिल हुए थे और बॉबी को सामने देखते ही प्रीति ने उन्हें गले लगा लिया था। एक्टर की पत्नी तान्या भी साथ मौजूद थीं। अब प्रीति ने अपने पुराने दोस्तों की लव स्टोरी और इनके हनीमून के बारे में बात की है। बॉबी और प्रीति ने साल 1998 में आई फिल्म सोल्जर में साथ काम किया था। अब प्रीति ने बताया जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो वो बॉबी और तान्या के साथ उनके हनीमून पर थर्ड व्हील की तरह थीं।बॉबी के हनीमून पर प्रीति थीं साथ प्रीति ने बॉबी और तान्या के साथ दिवाली पार्टी में ली गई एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "कुछ दोस्ती समय के साथ और भी बेहतर हो जाती है। तान्या और बॉबी की पहली मुलाकात से (हां, यह एक दिवाल...