नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- बॉबी देओल को 'जब वी मेट' से निकाल दिया गया था। इस बात का खुलासा खुद बॉबी देओल ने किया है। बॉबी ने कहा, 'उन दिनों जब अभय देओल की फिल्म 'सोचा ना था' पर इम्तियाज काम कर रहा था तब मैंने इम्तियाज को कहा कि मेरे लिए एक फिल्म लिख। उसने मेरे लिए फिल्म लिखी। मैंने बहुत मेहनत की। सबसे कॉन्टेट किया।' बॉबी ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में आगे कहा, 'मैंने एक प्रोड्यूसर से कॉन्टेक्ट किया। उनसे बात की। वो मान गए फिल्म प्रोड्यूस करने के लिए। मैंने ही उन्हें कहा कि इम्तियाज को मौका जो। उन्होंने मेरे कहने पर इम्तियाज को ले लिया और फिर मुझसे कहा कि मुझे इस फिल्म में करीना चाहिए।' बॉबी ने आगे बताया कि उन्होंने किसी के जरिए करीना कपूर खान से बात की, लेकिन उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया। फिर प्रीति जिंटा से बात की, लेकिन उन्...