नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरुआत में कई शानदार फिल्मों में काम किया। शुरुआती फिल्मों में एक्टर ने कई एक्शन फिल्में भी की थीं। उनकी फिल्मों की लिस्ट में साल 1998 में आई सोल्जर भी शामिल है। शाहरुख खान की बाजीगर बनाने वाले डायरेक्टर अब्बास-मस्तान ने बॉबी के साथ सोल्जर बनाई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं धर्मेंद्र ने जब फिल्म की कहानी सुनी तो वो इसके खिलाफ थे। वो नहीं चाहते थे कि बॉबी देओल ऐसी किसी फिल्म का हिस्सा बने। उन्होंने डायरेक्टर अब्बास-मस्तान को जोड़ी को घर आ कर कहानी सुनाने को कहा था।धर्मेंद्र थे इस फिल्म के खिलाफ अब्बास मस्तान ने खुद अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी। डायरेक्टर्स की जोड़ी ने बताया था जब कि जब उन्होंने सोल्जर की कहानी बॉबी देओल को सुनाई तो वो बहुत खुश हुए। उन्होंने फिल्म सा...