नई दिल्ली, जुलाई 9 -- ट्रांस एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग को अपने प्रियंका चोपड़ा स्टारर की फैशन समेत कई फिल्मों में देखा होगा। बॉबी 20 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और पिछले चार सालों से मुंबई में काम की तलाश कर रही हैं। बॉबी ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल और डिप्रेशन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें सुशांत की तरह सुसाइड करने की इच्छा हुई है। काम के लिए उन्होंने एकता कपूर को भी मैसेज किया था। सुशांत की तरह सुसाइड हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में बॉबी ने अपनी हालत को लेकर बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि वह डिप्रेशन से जूझ रही हैं, और इतनी निराश हो चुकी हैं कि सुसाइड के ख्याल आने लगे हैं। उन्होंने कहा, "मैंने एकता कपूर को मैसेज किया और बोला कि मैं उनके पैरों पर गिरती हूं, मुझे काम की सख्त जरू...