बेगुसराय, जून 4 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बैंक से लोन लेने के बाद ससमय उसकी वापसी नहीं करनेवालों पर बैंक प्रबंधन व प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है। बुधवार को यूको बैंक के अंचल कार्यालय के अधिकारी अमितांशु कीर्तिवर्द्धन व मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर नवेन्दु सिन्हा ने बताया कि चट्टी रोड निवासी दिवंगत भगवान साह के पुत्र महादेव साह ने व्यावसायिक वाहन के लिए 16 नवंबर 2011 को चार लाख रुपए का लोन लिया था। लोन वापसी में दिलचस्पी नहीं दिखाने के कारण 30 जून 2016 को उनका लोन खाता एनपीए घोषित कर दिया गया। आज की तिथि में कुल बकाया राशि छह लाख 34 हजार रुपए तक पहुंच गई है। इस मामले में बैंक प्रबंधन की ओर से सरकार द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन को सूचना दी गई थी। प्रशासन की ओर से इस मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई करते हु...