नोएडा। हिन्दुस्तान, अप्रैल 14 -- नोएडा पुलिस ने बॉडी मसाज और अतिरिक्त शुल्क में स्पेशल सर्विस देने के नाम पर लड़की के साथ फोटो खींचकर उगाही करने वाले गैंग का रविवार को पर्दाफाश किया। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक महिला फरार है, जिसकी तलाश में एक टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीते दिनों दो लोगों ने पुलिस को शिकायत दी कि बॉडी मसाज के नाम पर उनके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है। मसाज देने वाली युवती के साथ चुपके से आपत्तिजनक फोटो खिंची गई। इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रकम की मांग की जा रही है। मामला संज्ञान में आते ही फेज तीन थाना प्रभारी की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। टीम ने रविवार को आगरा निव...