बाराबंकी, अक्टूबर 10 -- देवा शरीफ। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की धरती पर देवा मेले में पहली बार आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता युवाओं के लिये आकर्षण का केंद्र बना। शो देखने के लिये बड़ी संख्या में युवाओं की ऑडिटोरियम में उपस्थिती रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ मेला कमेटी के सदस्य महबूब किदवई, फव्वाद किदवई और तालिब नजीब कोकब ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बॉडी बिल्डिंग शो के संयोजक असद साजिद के नेतृत्व में प्रदेश भर के 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कड़ी मेहनत व परिश्रम से शरीर को मजबूत आकार देने वालों युवकों लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया। शो के दौरान मेघना मिश्रा और नैतिक सिंह ने डुएट गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। प्रतिभागियों के प्रदर्शन का निष्पक्ष ...