हापुड़, अप्रैल 11 -- बसपा प्रमुख मायावती की भतीजी ने अपने पति, अपनी सास और हापुड़ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और परिवार के अन्य 5 सदस्यों के खिलाफ घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर में बताया गया है कि मायावती की भतीजी की शादी 9 नवंबर 2023 को हापुड़ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी के बेटे विशाल से हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी परिवार ने महिला को प्रताड़ित करते हुए पार्टी (बसपा) का टिकट, 50 लाख रुपये नकद और दहेज के रूप में एक फ्लैट की मांग की। महिला का कहना है कि उसके पति ने बॉडीबिल्डिंग के लिए लंबे समय तक स्टेरॉयड के इंजेक्शन का इस्तेमाल किया, जिससे वह नपुंसक हो गया। इसके बाद उसपर बच्चे पैदा करने का दबाव बनाते हुए उसके साथ रेप की कोशिश की गई। आरोप है कि 17 फरवरी 2025 को उसके ससुर और ...