बाराबंकी, अक्टूबर 10 -- देवा शरीफ। देवा मेला में विधिक सेवा प्राधिकरण के कैंप के शुभारंभ के बाद जिलाजज प्रतिमा श्रीवास्तव ने मेला ऑडिटोरियम में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का भी अवलोकन किया। आयोजक मंडल को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। जिलाजज ने उपस्थित लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उनके साथ मौजूद अपर जिलाजज श्रीकृष्ण चंद्र सिंह ने भी इस अवसर पर विधिक सेवा कैंप की सार्थकता और समाज में इसके सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने कानूनी अधिकारों और योजनाओं के बारे में जागरूक रहें और किसी भी कठिनाई या विवाद की स्थिति में विधिक सहायता प्राप्त करने से न हिचकिचाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...