बिजनौर, सितम्बर 28 -- स्योहारा। मुरादाबाद रोड स्थित एक मंडप में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का फीता काटकर शुभारंभ नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद जावेद ने अतिथियों का माल्यार्पण कर और शॉल पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर मेरठ उत्तराखंड मुरादाबाद के बॉडी बिल्डिंग प्रतिभागी मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में जोनल चैंपियनशिप के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप जोनल के रूप में पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर के दिनेश कोशल को विजेता घोषित कर पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर जनपद के राहुल सैनी चैंपियन रहे, जबकि नगर के चैंपियन के रूप में अनस प्रथम और सुहैल द्वितीय स्थान पर रहे।...