रिषिकेष, सितम्बर 29 -- एसडीआरएफ वाहिनी के सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने सोमवार को अधिकारियों और कार्मिकों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने मानसून सत्र 2025 की समीक्षा की और एसडीआरएफ जवानों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ऑल इंडिया पुलिस क्लस्टर की बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कांस्टेबल त्रिलोक सिंह को सम्मानित भी किया। जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में सेनानायक अर्पण यदुवंशी की अध्यक्षता में मासिक सम्मेलन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। उन्होंने मानसून सत्र 2025 की समीक्षा भी की। कहा कि इस वर्ष मानसून राज्य में अनेक आपदाएं लेकर आया, जिनमें एसडीआरएफ उत्तराखंड ने उच्च कार्यकुशलता और पूर्ण समर्पण के साथ बचाव एवं राहत कार्यों को संपन्न किया। सम्मेलन में कुमाऊं परिक्षेत...