बुलंदशहर, जुलाई 14 -- खुर्जा। खुर्जा के जंक्शन रोड स्थित गोइंका कंपाउंड निवासी लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित बॉडी बिल्डर अमित चौधरी को नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। खुर्जा पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। बॉडी बिल्डर अमित चौधरी ने बताया कि विगत 12 जुलाई को उन्हें नेशनल यूथ पावर एसोसिएशन की ओर से नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित नीर पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। अब तक अमित चौधरी ने लक्ष्मण पुरस्कार, यूथ आइकॉन पुरस्कार, 2 बार विश्व खेल चैंपियन (जर्मनी और ताइवान), 3 बार एशिया चैंपियन (हांगकांग, उज्बेकिस्तान, कोरिया), 10 बार मिस्टर इंडिया, 19 बार राष्ट्रीय स्वर्ण पदक, 3 बार अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय चैंपियन, 5 बार उत्तर भारत चैंपियन, ...