वाराणसी, अक्टूबर 29 -- वाराणसी के घनी आबादी वाले दालमंडी के चौड़ीकरण के लिए बुधवार को बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने विरोध की आशंका को देखते हुए पूरी तैयारी के साथ तोड़फोड़ शुरू कराई। इस दौरान पुलिस अधिकारी बॉडी प्रोटेक्टर (दंगा रोधी गियर) पहनकर दालमंडी की गलियों में दाखिल हुए। हालांकि फिलहाल कोई बड़ा विरोध नहीं झेलना पड़ा है। तोड़फोड़ शुरू करने से पहले ही दालमंडी की ओर आने वाले दोनों मुख्य रास्तों को बंद कर दिया गया था। दालमंडी वाराणसी के सबसे संकरे और पुराने व्यावसायिक क्षेत्रों में से एक है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी में भारी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। इसी प्रयास के तहत सीएम योगी के निर्देश पर दालमंडी के रास्ते को भी चौड़ा करने का प्लान बना। का...