नई दिल्ली, मई 7 -- स्लिम, फिट के ट्रेंड में जरूरी नहीं कि सारी लड़कियां फिट बैठें। ऐसे में खुद को बल्की और ओवरसाइज दिखने से बचाने के लिए काफी सारी लड़कियां बॉडी शेपर का इस्तेमाल करती हैं। बॉडीशेपर या टमी टकर, जो शरीर के बल्की हिस्से को टाइटली होल्ड करता है और कपड़े के ऊपर फिगर परफेक्ट स्लिम दिखाता है। पेट, कमर, जांघ के पास एक्स्ट्रा फैट को ये होल्ड कर टाइट रखता है। आजकल काफी सारी लड़कियां ड्रेसेज के नीचे बॉडी शेपर को पहनना पसंद करती हैं। लेकिन ये बॉडी शेपर आपकी हेल्थ के साथ भयंकर खिलवाड़ कर सकता है। अब आप सोच रही होंगी कि इसमे क्या नुकसान हो सकता है। तो बता दें कि कई सारे हेल्थ एक्सपर्ट ने टमी टकर या बॉडी शेपर जैसी चीजों को लगातार घंटों पहनने को लेकर नुकसान बताए हैं।टमी टकर पहनने से क्या नुकसान होता है? टमी टकर या शेप वियर कुछ इस तरह से ब...