गाज़ियाबाद, जून 12 -- गाजियाबाद, संवाददाता। लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में 14 एवं 15 जून को होने वाले मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में देशभर से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। विजेताओं को उनके प्रदर्शन के आधार पर 11 लाख का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।यह उक्त जानकारी गुरुवार को नवयुग मार्केट स्थित एक बैंकट हॉल में एडवांस्ड बॉडीबिल्डिंग संगठन यूपी ने पत्रकार वार्ता कर दी। प्रतियोगिता के आयोजक पंकज त्यागी ने बताया कि 14 एवं 15 जून को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में द्वितीय सीनियर मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग एवं फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के 22 राज्यों के करीब 400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें पुरुष एवं महिला महिला दोनों भाग ले सकते हैं। बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में क्लासिक बॉडीबिल्डिंग, पैरा बॉ...