चंदौली, फरवरी 25 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बखरा साहूपुरी स्थित एक निजी स्कूल के प्रांगण में सोमवार को युवा भारतीय मंच की ओर से स्व. शिवनारायण यादव की स्मृति में मिस्टर यूपी, मिसेज यूपी एवं मिस्टर चंदौली बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चंदौली बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ अनिल यादव के फीता काटकर किया। बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप कार्यक्रम में 24 जिले से लगभग 230 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मिस्टर चंदौली के लिए 110 प्रतिभागियों औऱ मिस्टर यूपी के लिए 120 प्रतिभागियों ने अपने करतब को दिखलाया। जिसमें मिस्टर चंदौली रोहित श्रीवास्तव रहे। वहीं मसल मैंन ऑफ चंदौली गोविंद शर्मा रहे। मिस्टर यूपी का खिताब चंदौली के माटी के लाल प्रवीण यादव को मिला। वही मसल मैंन ऑफ मि...