नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- पार्टी हो या नाइट आउट, ऐसे खास मौकों पर ज्यादातर गर्ल्स बॉडीकॉन ड्रेस पहनना प्रिफर करती हैं। ये बेहद स्टाइलिश लगती हैं और ग्लैमरस लुक देती हैं। हालांकि इनके साथ एक समस्या है कि ये बॉडी हगिंग होती हैं। यानी पूरी तरह फिटेड होती हैं, जिस वजह से बॉडी फैट भी हाइलाइट होता है। इसके चलते जो गर्ल चबी होती हैं या जिनका टमी थोड़ा बाहर होता है, वो ऐसी फिटेड ड्रेस पहनना अवॉइड करती हैं। लेकिन आपको बॉडीकॉन ड्रेस पूरी तरह अवॉइड करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि छोटी-छोटी स्टाइलिंग टिप्स की मदद से आप एक्स्ट्रा फैट को हाइड कर सकती हैं। आइए जानते हैं।सही कलर और प्रिंट चुनना है जरूरी अगर आप अपने टमी फैट को हाइड करना चाहती हैं, तो लाइट कलर की ड्रेस पहनना अवॉइड करें। इसकी जगह आप डार्क कलर जैसे ब्लैक, वाइन, रेड या एमरल्ड ग्रीन रंग की बॉडीक...