नोएडा, सितम्बर 21 -- नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बेहतर न होने को लेकर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' की ओर से चलाए गए अभियान का असर दिखने लगा है। रोडवेज विभाग अगले महीने से नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और परी चौक रूट पर डबल डेकर एसी बसें चलाना शुरू कर देगा। नवरात्रि से नोएडा डिपो से गांवों के लिए 10 मिनी बसें भी चलनी शुरू हो जाएंगी। रोडवेज की ओर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच काफी समय से डबल डेकर एसी बसें चलाई जानी प्रस्तावित थीं। अब रोडवेज के अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि अगले महीने दिवाली के आसपास बसों को चलाना शुरू कर दिया जाएगा।दो रूटोंं पर चलाई जाएंगी बसें ये बसें दो रूट पर चलाई जाएंगी। पहला रूट सेक्टर-38ए बॉटेनिकल गार्डन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक तक और दूसरा रूट बॉटेनिकल गार्डन से नो...