मुंगेर, दिसम्बर 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में बैंकिंग योजनाओं के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। बुधवार को जिला प्रशासन सभागार में जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एडीएम मनोज कुमार सिंह ने की। इस बैठक में डीडीसी अजीत कुमार सिंह, एलडीएम राजीव कुमार, नाबार्ड डीडीएम सुजीत कुमार, यूको-आरसेटी निदेशक रोहन शर्मा एवं एसडीसी, बैंकिंग प्रिया कुमारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम डीडीसी एवं अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके अलावा सभी बैंकों के जिला समन्वयक भी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में जिले में कार्यरत सभी सरकारी एवं निजी बैंकों के साख-जमा अनुपात की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि...