सीवान, सितम्बर 12 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। नगर पंचायत का केन्द्र होने के बाद भी प्रखंड मुख्यालय उपेक्षित है। इससे मुख्यालय का सड़क ही बस स्टैंड बन गया है। रात में बस पकड़ने के लिए अंधेरे में जान जोखिम में डालकर देर रात में बस का इंतजार लोगों को करना पड़ता है। जाम की समस्या तुरंत खड़ी हो जाती है। प्रखंड के थाना चौक से पटना गोरखपुर, बनारस, बेतिया की बसें खुलती है जो सड़क पर ही खड़ी होती है। वहीं गोपालगंज चौक गोपालगंज, मीरगंज की सवारी गाड़ियां खुलती है। ब्लॉक चौक से सीवान की गाड़ियां खुलती है। जामो चौक से मलमलिया से होकर पटना जाने वाली बसें खुलती है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बस स्टैंड नहीं रहने के कारण सड़क ही बस स्टैंड में बदल गया है। सवारी को उठाने के लिए सड़क के किनारे गाड़ियों को खड़ा कर सवारी को उतारने और चढ़ाने में कई बार हादसा हो चु...