बुलंदशहर, सितम्बर 25 -- बुलंदशहर। जिले के छात्र-छात्राओं के लिए यह अच्छी खबर है। अब छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राएं घर बैठे ही अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन से आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए शासन ने अब इस नई प्रकिया को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देश के बाद समाज कल्याण विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब छात्रों को मोबाइल एप के जरिए छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई के लिए आवेदन करने की सुविधा देने का फैसला किया है। इस व्यवस्था के लागू होने से जिले के लाखों छात्र-छात्राओं को इसका फायदा होगा। छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए अब उनको भटकना नहीं पडेगा। साथ ही अब छात्र अपनी छात्रवृत्ति का स्टेटस भी पोर्टल के माध्यम से देख सकेंगे। शासन ने एनआईसी को सौंपी एप विकसित करने की जिम्मेदारी- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (...