चंदौली, सितम्बर 1 -- पीडीडीयू नगर। उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिग स्टेट चैम्पियनशिप-2025 का आयोजन रविवार को लक्ष्मी पब्लिक स्कूल प्रांगण में हुआ। इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जविलत कर किया। उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विभिन्न आयु श्रेणियों एवं वजन वर्गों में किक बॉक्सिंग के मुकाबले आयोजित किए गए। इसमें प्रतिभागियों ने अनुशासन, तकनीकी, ताकत और रणनीति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल की ओर से चैंपियनशिप के सभी मुकाबलों का राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षित निर्णायकों निष्पक्षता के साथ किया। इसमें 64 स्वर्ण पदक के साथ वाराणसी प्रथम, 31 स्वर्ण पदक के साथ चंदौली द्वितीय और 3 स्वर्ण पदक क...