गढ़वा, जून 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। चाईबासा के नोवामुंडी में 12 से 15 जून सब जूनियर, जूनियर बालक/ बालिका बॉक्सिंग स्टेट चैंपियनशिप में गढ़वा के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा। अलग-अलग भार वर्ग में खिलाड़ियों ने पांच गोल्ड सहित कुल 11 मेडल जीते। खिलाड़यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्थानीय खिलाड़ियों और खेल संघ के लोगों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने जिले का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में लक्ष्मी कुमारी, अनन्या कुमारी, ऋषि बाबू, विश्वजीत सिंह और प्रतीक कुमार दुबे गोल्ड मेडल जीते। वहीं आयुष कुमार, सत्यम कुमार, सृष्टि कुमारी, पवल किशोर, दिव्य कुमार ने सिल्वर और चंद्रशेखर कुमार चौधरी ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया। वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग में लक्ष्मी कुमारी को बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्...