फरीदाबाद, अक्टूबर 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बैंकॉक में संपन्न हुई ग्लोबल बॉक्सिंग सीरीज में स्मार्ट सिटी के पुष्पेंद्र राठी ने जीत हासिल की। फरीदाबाद लौटने पर परिजनों ने विजय यात्रा निकालकर स्वागत किया। उन्होंने बैंकॉक के बॉक्सर को दूसरे राउंड में भी परास्त कर जीत दर्ज की। पुष्पेंद्र राठी ने कहा कि दूसरे देश की धरती पर वहां के लोकल खिलाड़ी को हराना आसान नहीं होता परंतु पूरे देश का आशीर्वाद, प्यार व जीत की दुआएं उनके साथ थी और वे 17 देशों के खिलाड़ियों के बीच जीत अपने देश के नाम दर्ज करवाने में सफल रहे। पिता अशोक राठी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि पुष्पेंद्र ने बॉक्सिंग में देश का नाम रोशन किया है और अब वे पेशेवर बॉक्सर की रैंकिंग में नंबर वन पर हैं। अइस दौरान सतपाल चौधरी, चांद सिंह, वासुदेव अरोड़ा, विकास प्रधान सेक्टर-11 आरडब्ल्यूए ...