हरिद्वार, सितम्बर 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सेम चौधरी का जिला मुक्केबाजी संघ ने सम्मान किया। संघ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें शॉल ओढ़ाकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा. विशाल गर्ग ने कहा कि सेम चौधरी ने महेंद्रगढ़ में अंडर-19 आयु वर्ग के 75-80 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। सेम चौधरी ने रोशनाबाद स्टेडियम में मुक्केबाजी प्रशिक्षण लिया है। संघ के कोषाध्यक्ष सुधीर जोशी ने बताया कि मुक्केबाजी संघ सामाजिक संगठनों के सहयोग से लगातार प्रयास कर रहा है कि यह खेल अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...