गढ़वा, अगस्त 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला बॉक्सिंग संघ की ओर से रविवार को पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन गणेशा बॉक्सिंग अकेडमी में संपन्न हुई। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पाठक, मिलेनियम पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन नूरजहां बेगम मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि कम संसाधन वाले जगह पर खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर रहे हैं। जिले के साथ-साथ राज्य का सम्मान बढ़ा रहे हैं। यह काफी खुशी की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...