पिथौरागढ़, अप्रैल 28 -- पिथौरागढ़। सीमांत के दो बॉक्सरों ने सातवीं यूथ अंडर-19 मेन और वूमैन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीता है। सोमवार को जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों हुई प्रतियोगिता में जिले के बृजेश टम्टा और कोमल मेहता ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा लिया। 50किलो भारवर्ग में बृजेश ने त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, हरियाणा के मुक्केबाजों को हराकर शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीता। काजल ने 70किलो भारवर्ग में अपने मुक्कों के कमाल से कांस्य पदक जीता। जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि बृजेश ने खेल विभाग और भारतीय खेल प्राधिकरण के अधीन संचालित स्मॉल खेलो इंडिया सेंटर में कोच निखिल महर से बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लिया है। कोमल आवासीय बॉक्सिंग छात्रावास की खिलाड़ी हैं और कैप्टन देवी च...