मथुरा, अक्टूबर 28 -- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सोमवार को बीएसए कॉलेज में पुरुष एवं महिला वर्ग की अंतर महाविद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुल 25 कॉलेज की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ रिटायर्ड सीडीओ आरएस गौतम व प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने किया। पुरुषों में बी एसए कॉलेज के रुद्र शर्मा, प्रिंस वर्मा, जतिन ,आकाश ने विभिन्न भार वर्गों में कड़े मुकाबलों में अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर गोल्ड मेडल जीता। महिलाओं में विभिन्न भार वर्गों में सोनिया, हिमांशी, बबीता सिंह, अंजली शर्मा, शालिनी राव और उर्वशी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता के बाद बीएसए की अंजली शर्मा का चयन डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की बॉक्सिंग टीम के लिए कर लिया ...