सहारनपुर, फरवरी 14 -- सहारनपुर डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को गोरखपुर की बालिकाओं का दबदबा रहा। विभिन्न भार वर्गों में गोरखपुर की बालिकाओं ने अनेकों मैच अपने नाम किए। गुरुवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार व क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी अतुल सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 15 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बालिकाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर पंचों की बरसात की। बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन 35-37 किग्रा भार वर्ग में निशि साहू झांसी और अराध्य सक्सेना मुरादाबाद जीती, 37-40 किग्रा भार वर्ग में चांदनी गुप्ता वाणसी और तेजस्वीनि गुप्ता गोरखपुर विजेता रही। 40-43 किग्रा भार वर्ग में हादया अलीगढ और स...