सहारनपुर, फरवरी 14 -- डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में तीसरे दिन गोरखपुर और वाराणसी की खिलाड़ियों का दबदबा रहा। शुक्रवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य कोषाधिकारी सूरज कुमार एवं जिला आपूर्ति अधिकारी मनीष सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न वर्गों में अराध्या सिंह मेरठ, नंदनी प्रयागराज, प्रिया सिंह गोरखपुर, जिविका सहारनपुर, रूजदा जाबी वाराणसी, निशी साहू झांसी, सांची शर्मा मेरठ, तेजस्वीनि गुप्ता वाराणसी, गुंजन चौधरी मेरठ, साक्षी चौबे गोरखपुर, चांदनी मौर्या वाराणसी, नेहा कुमारी मेरठ, नंदनी यादव गोरखपुर, अदिति वेदराज वाराणसी, खुशी तिवारी गोरखपुर, प्रियांशी शर्मा मेरठ, युविका सिंह मुरादाबाद, देवयांशी आगरा और सिया राजपूत लखनऊ ने मुकाबले जीते। ...