मेरठ, अप्रैल 14 -- कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय अंडर 19 यूथ बालक-बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रविवार को पुरुष वर्ग के मुकाबले शुरू हुए। प्रतियोगिता में पहले दिन 47-50 किग्रा भार वर्ग के मुकाबलों से शुरुआत हुई। पहला मुकाबला रुद्र व आदित्य में हुआ। आदित्य ने जीत प्राप्त की। इसी वर्ग में दूसरा मुकाबला आगरा के लक्ष्य सिंह और सहारनपुर के विजय के बीच हुआ, लक्ष्य ने 5-0 से जीत प्राप्त की। तीसरा मैच सुजल और मोहित के बीच हुआ, जिसमें सुजल ने तकनीकी अंक के आधार पर जीत दर्ज की। प्रयागराज के राज और कानपुर के आदित्य के बीच मुकाबले में तकनीकी आधार पर राज ने जीत प्राप्त की। उन्हें पहले राउंड में जीत प्राप्त हुई। झांसी के अंश और मेरठ के रोबिन के बीच इसी भार वर्ग में मुकाबला हुआ, जिसमें अंश ने 3-2 से जीत प्राप्त की। बुलंदशहर क...