मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता बालक अंडर 14, 17 एवं 19 और बालिका 17 एवं 19 आयु वर्ग नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई। प्रतियोगिता आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज और साईं विद्या कन्या इंटर कॉलेज के सौजन्य से आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हिमांशु यादव और साईं विद्या कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अनीता चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। बालक वर्ग अंडर 14 में विभिन्न भार वर्गों में प्रथम स्थान-शानेबाज, दित्यराज, आरभ, लोकेंद्र सिंह, राजशेखर, सुशांत कुमार, मो. अनस और मो. फैहाद रहे। बालक वर्ग अंडर 17 में विभिन्न भार वर्गों में प्रथम स्थान तरुण कुमार, शुभम रावत, आस मो., निक्कू कुमार, सौरभ सिंह, मंदीप सिंह, हिमेश, ध्रुव, ...