मेरठ, अगस्त 8 -- दौराला। ग्रेटर नोएडा की गलगोटिया यूनिवर्सिटी में सात अगस्त से 13 अगस्त तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दो प्रशिक्षुओं का चयन हुआ। चयनित प्रशिक्षु भराला सिवाया टोल प्लाजा मार्ग स्थित कुसेंद्र पाल सिंह बॉक्सिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे है। प्रशिक्षुओं के चयन पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने सम्मानित किया। एकेडमी के बॉक्सिंग कोच प्रवीन कुमार ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुई एक प्रतियोगिता में अभय मलिक ने 43-46 किलोग्राम भार वर्ग और अनिक बाबरा ने 55-58 किलोग्राम भार वर्ग में मेरठ मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। जिसके आधार पर दो प्रशिक्षु चयन हुआ। चयनित प्रशिक्षुओं की उपलब्धि पर भाजपा के दौराला मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान, विवेश तोमर, प्रवीन कुमार, अरुण कुमार, सोनू मलिक, अंकित...