हल्द्वानी, जून 4 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड खेल विभाग की ओर से 7 से 9 जून 2025 तक देहरादून के परेड ग्राउंड में जूनियर बालक एवं बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। नैनीताल जिला बाक्सिंग संघ ने बुधवार को मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों का ट्रायल लेकर प्रतियोगिता के लिए जिले के खिलाड़ियों का चयन किया। बालिका के अलग-अलग वर्ग में सृष्टि भट्ट, पीहू, तनुजा बिष्ट, निधि बिष्ट, रितिका मेहरा, कशिश जबकि बालक वर्ग में आदित्य मेहरा, दिगंबर, अकुल, पवन फुलेरा, पंकज नेगी, करन खाती, ध्रुव सिंह, किशोर मौर्या, ओम भंडारी, अमन दुम्का और नीरज सिंह का चयन किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय टीम में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर नवीन पांडे, देवेंद्र जीना, संजय अधिकारी, विमला रावत, पुष्पा दरसव...