गुड़गांव, जून 17 -- गुरुग्राम। राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता (महिला एवं पुरुष वर्ग) का आयोजन 27 से 29 जून तक पंचकूला में आयोजित किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए जिला स्तर पर खिलाड़ियों के चयन को लेकर ट्रायल होगा। 18 जून को सुबह 6 बजे नेहरू स्टेडियम के बॉक्सिंग ग्राउंड में होगा। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर उक्त प्रतियोगिता के लिए निर्धारित तिथि को महिला (सीनियर वर्ग) में भार 45-48 किलोग्राम, 51 किलोग्राम, 54 किलोग्राम, 57 किलोग्राम, 60 किलोग्राम, 65 किलोग्राम, 70 किलोग्राम, 75 किलोग्राम, 80 किलोग्राम, 80 से अधिक किलो भार तथा पुरुष (सीनियर वर्ग) में 47-50 किलोग्राम, 55 किलोग्राम, 60 किलोग्राम, 65 किलोग्राम, 70 किलोग्राम, 75 किलोग्राम, 80 किलोग्राम, 85 किलोग्राम, 90 किलोग्राम, 90 से अधिक किलोभार में ट्रॉ...