गढ़वा, मई 4 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला बॉक्सिंग संघ की ओर से बॉक्सिंग के राष्ट्रीय पदक विजेता ऋषि बाबू के लिए समान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार उपस्थित थे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिपिन बिहारी तिवारी और पूर्व खेल प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता उपस्थित थे। अकादमी के संरक्षक नितिन तिवारी ने सभी को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ संजय ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले के खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य के लिए मेडल प्राप्त किया। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उनके कोच रामप्रवेश तिवारी और विजेता ऋषि को भविष्य में बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। समुचित संसाधन के अभाव में भी खिलाड़ी बे...