हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- हल्द्वानी। राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान उसे वक्त हंगामा मच गया जब बॉक्सिंग के दो कोच आपस में भिड़ गए। कोटद्वार और काशीपुर टीम के खिलाड़ियों के मैच के उपरांत हार जीत को लेकर दो कोच आपस में भिड़ गए। खिलाड़ी की पीठ पर हाथ मारने को लेकर हुआ विवाद बढ़ने पर दोनों को पूछो के बीच तू तू, मैं मैं शुरू हो गई। दोनों को समझ कर मामला शांत कर दिया, लेकिन प्रतियोगिता के दौरान कुछ देर के लिए अफरा तफरी का रबड़ी का माहौल बन गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...