पिथौरागढ़, जनवरी 31 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। 38वें राष्ट्रीय खेलों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए सीमांत तैयार है। शुक्रवार यानि आज से लेलू स्थित हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में पदकों के लिए देशभर के खिलाड़ियों के बीच जोर-आजमाइश होगी। कुल महिला-पुरुष सहित 208 खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपने मुक्कों का कमाल दिखाएंगे। जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर लेलू में पहली बार होने जा रही राष्ट्रीय खेलों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली गई हैं। राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश, सिक्किम, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, असम, महाराष्ट्र, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, सर्विसेज आदि राज्यों के खिलाड़ी और स्पोर्टिंग स्टाफ भी यहां पहुंच चुके हैं। उनके रहने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर चंडाक तक होटलों में इंतजाम किए गए हैं। होटल...