नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एशेज सीरीज का बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सिर्फ 2 दिनों में ही समाप्त हो गया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया, जहां गेंदबाजों ने आग उगली और बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने नहीं दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 152 रनों पर समेट दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने और घातक गेंदबाजी की। माइकल नेसर और बोलैंड की खतरनाक गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड मात्र 110 रनों पर ऑल ऑउट हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में मात्र 132 रन जोड़े और पहली पारी की 42 रनों की बढ़त के साथ 175 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और सीरीज में 4 विकेट से अपनी पहली जीत दर्ज की। ...