नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज से ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ। इस मैच को देखने के लिए रिकॉर्ड संख्या में दर्शक मौजूद रहे। बॉक्सिंग डे टेस्ट देखने के लिए पहले दिन 93,442 लोग मौजूद थे, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इतने दर्शकों की उपस्थिति के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा यह मैच इस मैदान पर सर्वाधिक दर्शकों वाला मैच बन गया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दर्शकों की इस रिकॉर्ड उपस्थिति ने साल 2015 के वर्ल्ड कप फाइनल में दर्शकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया साल 2025 का बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति वाला मैच बन गया है। बता दें कि साल 2015 ...